By Sirohiwale
									                                    एनएसयूआई सिरोही के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह राव ने महाविद्यालय छात्र संघ चुनावो व विधानसभा चुनावों के पश्चात संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए पिछले वर्ष से बनी कार्यकारणी को निरस्त कर दिया व जिला कार्यकारणी ब्लॉक व नगर की कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया जिलाध्यक्ष राव ने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी बना कर एक नया व मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार कर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार में छात्रों के हितों की जो मांगे है वो पूर्ण करवाने का प्रयास करेंगे पूर्व की सरकार में छात्रों को जिन मांगो को लेकर संघर्ष किया है इस नवीन सरकार में उन मांगो को पूर्ण करवा कर छात्रों के हित में कदम उठाए जाएंगे ।
जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह राव ने बताया कि आगामी दिनों में पूर्व जिलाध्यक्ष कुशल देवड़ा छात्र नेता दशरथ नरुका व अन्य पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर नवीन कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा ।