By Sirohiwale
									                                    अत्यंत दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे पूजनीय श्री नारायण लाल जी पुत्र स्व. वगतारामजी माली का निधन दिनांक 15.10.2019 को हो गया है। हरि इच्छा प्रबल है। जिनकी मेर (कोण) दिनांक 19.10.2019 शनिवार को रखी गयी है।
शोकाकुल
बाबूलाल जी गणेश जी, भंवरलाल जी (भाई), पार्वती देवी (पत्नी), रमेश-मोनिका, संजय-दिव्या (पुत्र-पुत्रवधू), सोनू-नटवरजी, ललिता-अशोकजी, नीतू-मनीषजी (पुत्री-जवां ईसा), लक्ष्मी देवी, चंपा देवी (बहन), रिद्धिमान, नवनीत (पौत्र) एवं समस्त मण्डोरा (परिहार ) परिवार, सिरोही