By Sirohiwale
									                                    धूमधाम से हुआ बप्पा का आगमन
हनुमान जी गली अनादरा मे धूम धाम से बप्पा का आगमन हुआ विधि विधान से मूर्ति स्थापित की गई और गली मे खुशनुमा माहौल और खुशी देखने को मिली लोगो में भगवान को मोतीचूर् लड्डू का भोग लगाया गया और महिलाओ दारा गरबी ली गई वही मंगल सिंह चौहान व बलवंत सिंह जी चौहान ने सोशल मीडिया दारा बताया की समय समय पर ऐसे कार्यकर्म करने से आपसी प्रेम और भाईचारा बड़ता है और अपनी संस्कृति बनी रहती है इस अवसर पर गुमान सिंह जी महिपाल सिंह भवानी सिंह अविनाश सिंह विक्रम चौधरी अमित चौधरी चंपत चौधरी एवं समस्त गली वासी मौजूद रहे

