By Sirohiwale
									                                    सरूपविलास, पुराना बस स्टैंड सड़क के बदतर हालात पर बिफरे एडवोकेट हरिओम दत्ता ने नगर परिषद को दी चेतावनी, आयुक्त ने कहा सड़क होगी दुरस्त।
सिरोहीवाले ब्यूरो ऑफिस 
हरीश दवे, सिरोही
सिरोही। जिला मुख्यालय के अति महतवपूर्ण सरूपविलास पुराना बस स्टैंड, सरजावाव दरवाजे तक सड़क के नाम पर कालिख है जो खड्डों में तब्दील है। बारिश के दौरान नित रोज सरूपविलास जाते अधिवक्ता गण, सरकारी कर्मी, आम जन, विद्यार्थी, महिलाएं जब पैदल, बाइक,से बारिश के दौरान खड्डों की सड़क से गुजरे तो सामने से आ रहे वाहन से उड़ने वाले पानी से आम जन के कपड़े खराब होते है और दुर्घटनाएं भी होती है ओर यही स्तिथि झोप नाले के बाहर भी बनी हुई है।

पुराना बस स्टैंड रोडवेज के पास टूटी नाली से बिना बारिश भी पानी पूरी सड़क पे आम जन को आवागमन में बाधा दे रहा है। जिसको लेकर दर्जनों बार आम जन ने पार्षदो को भी अवगत कराया लेकिन किसी के कान पे जु नही रेंगी।

नगर परिषद के विधि सलाहकार एडवोकेट हरिओम दत्ता ने आज आयुक्त से भेंट कर उन्हें सड़क मार्ग की बदहाली की पूरी जानकारी दे कर जन हित मे सड़क निर्माण मरम्मत की मांग की अन्यथा आम जन का आक्रोश गहराता जाएगा।