By Sirohiwale
									                                    महिला काॅलेज में मतदान 77.12 प्रतिशत परिणाम कल।अभाविप ओर निर्दलीय में कांटे की टक्कर हो सकती है परिणाम होंगे रोचक
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
संयोजक (हरीश दवे)
सिरोही राजकीय महिला महाविद्यालय में इस बार छात्राओ ने जमकर मतदान किया जहां एनएसयूआई की सपना कुमारी का मुकाबला अभाविप की पुजा राजपुरोहित से हुआ जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी अभाविप की बागी नेहल गोयल के पक्ष में छात्राओं का रूख रहा। मतदान सम्पन्न होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नेहल गोयल ने सभी मतदाताओं व छात्राओं को समर्थन देने के लिए आभार जताया।

महिला महाविद्यालय में पुलिस ने तगड़ा बन्दोबस्त किया था तथा बाहरी व्यक्तियों का भीतर प्रवेश नहीं करने दिया तथा जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक ओम कुमार तथा कोतवाली प्रभारी बुदाराम विश्नोई मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के कडे प्रबंधो पर नजर रखे हुए थे

।चुनाव समापन के बाद पुलिस के पहरे में मत पेटियां सिरोही कोषागार के कमरे में रखवाई गई।तथा चुनाव प्रभारी शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी प्रत्याशियो को बुधवार को ग्यारह बजे मतगणना के वक्त उपस्थित रहने की बात कही।