खास खबर
									
										राजनीतिक सरंक्षण में रेती के अवैध उत्खनन से जिले में मंडरा रहा पर्यावरण का खतरा
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
खनिज विभाग और पुलिस का सरंक्षण,बिना नम्बर के ट्रेक्टरों से हो रहा रेती का परिवहन।
रिपोर्ट हरिश दवे
सिरोही नदियों में अवैध रेती उत्खनन पर भले सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई हो पर जबसे रोक लगी है प्रदेश में सरकार भाजपा की हो या कोंग्रेस की नदियों को खोद खोद कर बजरी व्यापारी अपनी स्वार्थ पिपासा में बजरी का अवैध उत्खनन करने से नही चूक रहे।
जिन्हें खनिज विभाग और विभिन्न थाना...