कोरोनावायरस

पशु पँछी, गौवंश के आहार में मददगार बनी स्वयंसेवी संस्था।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला मुख्यालय पर मूक गोवंश, वानर, श्वान के खाने पीने की व्यवस्था में नित रोज स्वंयसेवी संस्थाओं का इस पुण्य कार्य मे सह्ययोग बढ़ता जा रहा है। ऋषभ ग्लोबल फाउंडेशन, सर्राफा संघ, प्रजापत युवा मंडल, ब्रम्ह मण्डल के स्वयंसेवक नित रोज हरा चारा, हरीसब्जी, टमाटर, बैंगन,बिस्कुट, रोट जगह जगह वितरित कर रहे है।

वही पार्षद मनोज राजपुरोहित ने ब्रह्मधाम कालन्द्री, राजपुरोहित छात्रावास व वीर बजरंग टीम स्थानीय टाकरिया कार्यकर्ताओ द्वारा पशु पक्षियों के लिए लड्डू बनवाएं एवम प्रत्येक दिन अनेक स्थानों पर रिक्शा द्वारा गौमाता व वानर सेना को खाद्य व्यवस्था पहुचाई जाएगी। टांकरिया में पशु भोज बनाने के दौरान महिलाओ ने कोराना को भगाने में मारवाड़ी गीत गा कर संदेश भी दिया।

Categories