कोरोनावायरस

सब्जी विक्रेताओं के वहाँ टूट रही सोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पुलिस प्रशासन बेमतलब घूमने,मास्क नही पहिनने ओर सामाजिक दूरी को नही मानने वालों के खिलाफ हो सकती है सख्त।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही लोकडाउन 2.0 के दूसरे दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां सुबह साढ़े पांच बजे से उड़ती रही।जब लोक डाउन वन में भी सब्जी विक्रेताओं को छूट दी गई और अभी भी सब्जी, कृषि उपज ओर अन्य जन सुविधाओ के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने ढिलाई दी है।

पर हाथ गाड़ी,ठेले,ग्रामीण क्षेत्रो से सब्जी खरीदने आने वाले सब्जी विक्रेता ओर फ्रूट विक्रेता सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में बरसों से मुख्य मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण कर सड़क जाम करने वाले होलसेलर सब्जी विक्रेताओं के यहाँ आज भी सब्जी खरीदने आये सेकड़ो जन सरजावाव दरवाजा,छोटी मस्जिद के आगे,सभापति के पुराने निवास के सामने अनेक जन बगैर मास्क के सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ा खरीददारी करते आये।और पीएम मोदी के राष्ट्रव्यापी संदेश जिसमे सोसल डिस्टेंसिंग ओर मास्क पहिनना अनिवार्य को भी नजर अंदाज कर कोराना बचाव कानून की धज्जिया उड़ाते रहे

हालांकि मेहनत कश सब्जी,फल फ्रूट विक्रेता अपने परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर निकलते है ।पर उंन्हे स्वयं की उनके परिवार,ओर समाज की सुरक्षा के लिए स्वच्छ मास्क पहिनना चाहिए और खरीदी में 10 मिनट ज्यादा लगे सोसल डिस्टेंसिंग को अपनी आदत में शुमार कर पर्याप्त दूरी रखनी चाहिए।

और होलसेल विक्रेताओं को भी अपने खरीददारों के लिए गाइड लाइन माननी चाहिए।जीवन के लिए अति आवश्यक फल फ्रूट ओर सब्जियां गुजरात राज्य से आती है।आज पूरा देश कोराना संक्रमण से आशंकित है।ऐसी हालत में सोशल डिस्टेंसिंग नही रखने,मास्क नही पहिनने,ओर पिक थूकने से सार्वजनिक स्थान पर अनेक वायरस जनमते है जो बीमारियों को न्योता देते है

हालांकि सब्जी विक्रेताओं के भारी जमावड़े के दौरान वहाँ मौजूद चन्द पुलिस कर्मी दूर करते दिखे पर मजमा व्यवस्थित नही हुआ।जब सोसल मीडिया में भीड़ भाड़ का फोटो वायरल हुआ उसके बाद थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने भी बाजार में निरीक्षण किया और ओर होलसेल ओर छूटकर सब्जी विक्रेताओं को को कड़ी चेतावनी देते हुए सोसल डिस्टेंसिंग का सब्जी खरीदी से से गली मोहल्लों में बेचने तक पालन करने ओर मास्क पहिनने को समझाया ओर इसकी अवेहलना पर कानूनी कार्रवाई को चेताया ओर कहा कि सार्वजनिक स्थान पर पिक न थूके।

इससे पूर्व रात्रि में भी एसपी कल्याणमल मीणा ने नगर के मुख्य मार्ग पे सोसल डिस्टेंसिंग तोड़ने ओर बेमतलब घूमने वाले बाइकरों ओर मास्क नही पहिनने वालो पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए ड्यूटी पे तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।। उल्लेखनीय है कि लोकडाउन शुरू हुआ तब जिला प्रशासन को चेताया था कि शहर के चारो भागो में सब्जी विक्रेता अधिकृत करें जो निर्धारित दाम में अपनी सब्जी और फल फ्रूट बेचे।जिला प्रशाषन ने लोरी वालो को विभिन्न गली मोहल्लों में में सब्जी बेचने को चेताया।नगर के 35 वार्डो में दो दो लोरिया भी खड़ी रहे तो सत्तर लोरिया घर घर उचित दाम में सब्जी पहुचा सकती है।

लेकिन नगर परिषद से बोकरारा तक पूर्ववर्ती स्थानों पर ही चलती फिरतो लोरी थमी है।और सब्जी खरीदी के नाम शहर में आसमान छूते गुटका,तम्बाकू,सिगार,ओर शराब के दाम में शौकीन दो तीन गुना दाम देकर भी डबल सवारी घूम लोक डाउन 2 से खिलवाड़ ओर सोसल डिस्टेंसिंग की मूल भावना का हनन कर रहे है।

जबकि केंद्र और राज्य सरकार सोसल डिस्टेंसिंग ओर मास्क पहिनने ओर साबुन से हाथ धोने पर जोर दे रही है।सिरोही नगर परिषद को भी चाहिए कि थोक सब्जी विक्रेताओं ओर स्थाई सब्जी विक्रेताओं ओर बैंकों के बाहर सेनिताइजेशन अनिवार्य करना चाहिए कियु की वहाँ दूर दराज से लोग आते है।

Categories