खास खबर

पोषक एवं न्यूट्रीशन की जानकारी दी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पोषाहार प्रभारी रमेश कुमार मेघवाल के अनुसार विद्यालय परिवार की छात्र -छात्राओं को व्यवस्था प्रभारी राव गोपालसिंह पोसालिया हाथ धोने के तरीके को बताया।

राव ने नाखून काटने एवं साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी । प्रधानाचार्य नरेन्द्रसिंह सिंदल व शीतल मारु ने संतुलित भोजन , सन्तुलित डाईट , एनीमिया व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी।

बाल सभा प्रभारी राव गोपालसिंह , श्रीमती भारती सुथार,चन्द्रकला चौहान, सोनल राठौड़, राजेश सोनी , गौरव सुथार ने विद्यालय प्रबंधन समिति की विशेष बैठक आयोजन में अभिभावकों को पोषण एवं न्यूट्रीशन के बारे जानकारी दी ।

Categories