खास खबर

ठाट बाट के साथ भ्रमण पर निकले ठाकुर जी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही | देवझूलनी एकादशी पर जिलेभर में ठाकुरजी की पालकियां निकाली गईं। शहर में राजमहल से राजसी ठाठ के साथ भगवान पदमनाथ की पालकी निकली।

प्रशासन रहा चौकन्ना

उपखंड अधिकारी हंसमुख द्वारा पूरे शहर की व्यवस्था देखी गई साथ में पुलिस जाब्ता तैनात था साथ में उप अधीक्षक और कोतवाली थाना प्रभारी सिरोही भी मौजूद थे जहां-जहां से रेवाड़ी गुजरती गई वहां से पुलिस जाब्ता और उपखंड अधिकारी रेवाड़ी के साथ में दिखें इससे कई किसी को समस्या का सामना नहीं करना पड़ा इस व्यवस्था में उपखंड अधिकारी पूरी रेवाड़ी में पैदल नजर आए और उनके साथ शैतान सिंह एसडीएम कार्यालय के मौजूद थे और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया।

 

इसके साथ ही दो दिवसीय सारणेश्वर मेले का आगाज हो गया।

शहर में शाम को राजमहल से शाही अंदाज में भगवान पदमनाथ की मुख्य पालकी निकली। इसके पीछे शहर के विभिन्न मोहल्लों की ठाकुरजी की पालकियां भी जुड़ती गईं।

सभी पालकियां लाखेराव तालाब पहुंची, जहां विधि-विधान के साथ शाम की आरती की गई। शहरवासियों ने ठाकुरजी के दर्शन-पूजन कर प्रसादी का भोग लगाया।

इसके बाद पुन: मुख्य पालकी पदमनाथ मंदिर पहुंची। राजसी सिपाही की वेशभूषा में युवक घोड़े पर सवार होकर कोई नगाड़े बजा रहा था, तो कोई केसरिया पताका लहरा रहा था। वहीं कई युवक हाथों में भाला लेकर चल रहे थे।

 

रेबारी समाज के लोग पालकी के आगे-आगे ‘हूं-हूं’ की हुंकार भरते हुए अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे थे।

देव झूलनी ग्यारस पर शहर में राजसी ठाठ-बाट से ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली गई। इस दौरान मानो पुरा शहर की सड़क पर आ गया।

Categories