वाईस प्रिंसिपल पदों के नव सृजन के ऐतिहासिक फैसले पर मुख्यमंत्री का आभार - गहलोत
सिरोही - उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाईस प्रिंसिपल पदों का नवसृजन कर पदस्थापन करने के संगठन के मांग पत्र अनुसार लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पर संगठन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जयकारे से आभार जताया।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत की अगुवाई में जिला पदाधिकारियों एवं भारी मात्रा में उपस्थित शिक्षकों व्याख्याताओं ने इसको लेकर आज सर्किट हाउस में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को मुख्यमंत्री के नाम अभिनन्दन ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ,शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा के नाम जोरदार जयकारे लगाए।
उल्लेखनीय है कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाईस प्रिंसिपल पदों के नवसृजन की संगठन सरकार को लगातार ज्ञापन देकर मांग करता रहा हैं।
अभिनन्दन ज्ञापन में लिखा कि राजस्थान के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक अनुशासनिक गुणवत्ता बढ़ाने की सदभावना में पूर्व घोषणानुसार वाईस प्रिंसिपल के करीब ग्यारह हजार पदों का नवसृजन करके व्याख्याताओं को पदोन्नति का स्वर्णिम लाभ देकर इसी सत्र में सम्बंधित विद्यालय में ही पदस्थापन देने की गहलोत सरकार की ऐतिहासिक घोषणा का राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) जोरदार जयकारे के साथ स्वागत -आभार-अभिनन्दन करता है।
विद्यालयों में वाईस प्रिंसिपल पद को अधिक गरिमामय बनाने हेतु 6000 ग्रेड पे का नवीन कैडर बनाने का भी ज्ञापन में अनुरोध किया गया है।
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने ज्ञापन को सहर्ष स्वीकार करते हुए संगठन की भावना को सरकार तक पंहुचाने का संगठन को आश्वस्त किया।
अभिनन्दन ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के साथ प्रदेश महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया,पाली सम्भाग महामंत्री जगदीश खण्डेलवाल, सभाध्यक्ष जसवंत सिंह परमार,जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी,जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी,उपाध्यक्ष भगवत सिंह देवड़ा, सिरोही उपशाखाध्यक्ष देवेश खत्री ,नरेश परमार , मुकेश शर्मा , दीपक खत्री , नवनीत माथुर , उमेश कुमार , देवेन्द्र आर्य , किरण व्यास , राजेश कोठारी , विनोद सांखला , रतिलाल आदि उपस्थित थे ।