खास खबर

समाजसेवी प्रकाश प्रजापाति ने किया लावारिस लाश का अंतिम संस्कार

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही इस कोरोना संक्रमणकाल महामारी में जहा लोग अपनो के अंतिम संस्कार में जाने से कतराते है वहां समाजसेवी प्रकाश प्रजापाति हमेशा की तरह अभी भी लाशो को गंतव्य स्थान पर पहुचाने के साथ लावारिश लाशो का अंतिम संस्कार कर रहे है।

इसी क्रम में पिंडवाड़ा के उदयपुर बस स्टैंड पर पिछले दो तीन वर्षों से फुटपाथ पर रहकर लोगों से मांगकर जीवन यापन करने वाले अज्ञात व्यक्ति गत 13 अप्रैल को पिड़वाडा सरकार अस्पताल में भर्ती हुआ, जिसको गम्भीरा अवस्था मे सिरोही जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहाँ उपचार दौरान उसी दिन व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसके पश्चात लावारिश शव को शिनाख्त एवं वारिशदार हेतु सिरोही मोर्चरी में रखा गया। पिंडवाड़ा पुलिस द्वारा तीन दिनों तक मृतक की शिनाख्त एवं वारिशदार हेतु न्यूज़ पेपर, सोशल मीडिया सहित अन्य प्रयास किये।

तीन दिनों तक शव पड़ा रहने पर बदबू मारने लगा था। इसके बाद भी कोई भी मृतक के वारिशदार नही आने पर पिंडवाड़ा पुलिस थाना के जांच अधिकारी एवं ए एस आई शैतान सिंह ने प्रशानिक कार्यवाही एवं पोस्टमार्टम करवाकर लावारिश मृतक के अंतिम संस्कार हेतू समाजसेवी प्रकाश प्रजापाति को सूचित किया। इस पर प्रजापाति ने लावारिस शव के विधि विधान से अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली। इस पर प्रजापाति ने अंतिम संस्कार हेतु समस्त साम्रगी जुटाकर वारिशदार की तरह नगर परिषद सफाईकर्मी शैतान सिंह राव, मुकेश मीना , भरत एवं प्रवीण के सहयोग लावारिश लाश को कंधा देकर मोक्ष रथ से शव यात्रा निकालकर सारणेश्वर रोड स्थित शमशान घाट ले गए। जहा समाजसेवी प्रकाश प्रजापाति ने लावारिश मृतक को मुखाग्नि देकर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया।

इस दौरान पिंडवाड़ा पुलीस थाना के शैतान सिंह, सिरोही अस्पताल चौकी प्रभारी कॉस्टेबल श्रवण कुमार उपस्थित थे

Categories