खास खबर

खाई से लेकर पावडी, चमक उठी सरजावाव बावड़ी।

श्री साईनाथ सेवा संस्था की टीम द्वारा तृतीय व अंतिम चरण के श्रमदान से नया बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक छह मंजिला सरजावा बावड़ी चार घंटे की मेहनत से पूर्णतया स्वच्छ हुई।

आसमान से टपक रही बारिश की बूंदों के साथ ही संस्था के श्रम वीर सवेरे 6:30 बजे से ही बावडी के पास एकत्रित हो एक लक्ष्य के साथ उस में उतरे। आसमानी बुंदे व श्रम की बूंदों के मिलन से सीढ़ियां एकदम दूधिया हुई। साथ ही संस्था के श्रम वीर पानी में उतरे व रस्सी टोकरी की सहायता से जल में विद्यमान कबूतरों के पंख, पूजन सामग्री, पॉलिथीन में भरा कचरा, शराब की बोतलें, पव्वे इत्यादि बाहर फिकवा बावड़ी पूर्णतया स्वच्छ करते हुए चमकाई। बावड़ी की हर सीडी पर काफी सालों से जमी, चिपकी धूल, मिट्टी सरमिका के टुकड़ों की सहायता से खरोच कर निकाली गई।

इस भगीरथ कार्य में संस्था से जुड़े 30 श्रम वीरों का योगदान रहा जिसमें अध्यक्ष विजय त्रिवेदी, नवाब खान, इंदर सिंह, भवानी सिंह, उत्तम सगरबंसी, डॉ.मोबिन मिर्जा, कन्हैया माली, प्रकाश माली, कमल पंजाबी, राहुल सोनी, युवराज सिंह, गुणवंत सगरबंसी,मनीष सगरवंशी, पंकज झाला, मनीष लखानी, जितेंद्र प्रजापत, रतन सिंह, राम सिंह, पंकज वैष्णव, मो.अयूब, महेंद्र राणा, मो.अजहरुद्दीन, पियूष कोटवानी, श्रवण सिंह शामिल रहे।

संस्था अध्यक्ष विजय त्रिवेदी ने बताया बावड़ी पूरी तरह स्वस्छ होने से शुद्ध जल शहरवासियों को उपलब्ध होगा। बावड़ी के पास लगे नाश्ते, ठेले वाले, दुकानदारों को भी "स्वच्छ जल स्वस्थ हम" की महत्ता बताकर इस में गंदगी न फैलाने की अपील की।

Categories