खास खबर

सडक सुरक्षा माह समापन समारोह सम्पन्न

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | 32 वाॅ सडक सुरक्षा माह ( 18 जनवरी से 17 फरवरी , 2021) का जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में अति0 जिला कलक्टर गितेश श्रीमालवीय की अध्यक्षता में समापन समारोह सम्पन्न हुआ।

विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अति0 जिला कलक्टर ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सडक सुरक्षा माह खत्म हो गया, बल्कि यातायात नियमों को वाहन चालते समय सदैव पालन करनी चाहिए और अपने अभिभावक व मित्रों को यातायात नियमों के बारें में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे माह में परिवहन विभाग द्धारा विभिन्न स्कूलों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी एवं प्रतियोगिताए आयोजित की गई। उन्होंने वाहनों पर विभिन्न रंगों के रिफ्लेक्टर लगाने के फायदों के बारें में जानकारी दी एवं इस मौके पर प्रतिभागी समस्त स्कूलों को बुलाकर सम्मानित करने पर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर की सराहना की।

 

जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर पूरे एक माह चलने वाले सडक सुरक्षा माह का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से जन जागृति लाने की कोशिश की तथा हमंें पूर्ण विश्वास है कि इस माह में हुए जन -जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को अंहिसा सर्कल पर सडक सुरक्षा माह की शुरूआत की गई, वहीं 26 जनवरी को अरविन्द पैवेलियन प्रांगण में सडक सुरक्षा माह अभियानन्तर्गत रिफ्लेक्टर महा अभियान वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाकर शुरूआत की गई।

एलएनटी के मूलचंद खींची ने जानकारी देकर बताया कि विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्य जो वाहन चलाते हैं या टू व्हीलर चलाते हैं उनको भावात्मक तौर पर रोड सेफ्टी से संबंधित नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया तथा उन्होंने उपस्थित स्कूलों के संस्था प्रधानों से ओर कार्यक्रम आयोजित करने पर भागीदारी करने पर बल दिया।

अव्वल आने वालों को अति0 जिला कलक्टर द्धारा स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

समापन के अवसर पर सडक सुरक्षा माह में ‘‘ सडक सुरक्षा जीवन रक्षा ’’ के तहत 11 स्कूलों में प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें रा.उ.मा.वि. गोयली में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल कुमारी, द्धितीय राधा जयेश माली एवं तृतीय स्थान निकिता माली प्राप्त किया। आदर्श विद्या मंदिर उ.मा.वि. सिरोही में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम कश्यप, द्धितीय निक्षांत भट्ट एवं तृतीय स्थान विशाल माली ने प्राप्त किया। रा. मा. वि. मांडवा में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दक्षा रावल, द्धितीय स्थान बालूराम एवं तृतीय स्थान सपना कुमारी ने प्राप्त किया। रा.उ.मा.वि. नवीन भवन सिरोही में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राकेश कुमार, द्धितीय सौरभ कुमार एवं तृतीय स्थान पूजा कुमारी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में इम्मानुअल उ.मा. स्कूल सिरोही में प्रथम सारांशी सिंह चैहान, द्धितीय अविका गुप्ता एवं तृतीय हिमांशु कुमावत। राजकीय मा. स्कूल भाटकडा सिरोही में प्रथम मोहित चन्द्रा,  द्धितीय मिताली प्रजापत, तृतीय शारदा राणा। श्री अजीत उ.मा. स्कूल सिरोही में पूर्वा सिंह गोयल, द्धितीय वंशिका मालवीय एवं तृतीय स्थान दक्षिता रावल। महात्मा गांधी रा.मा. स्कूल सिरोही में प्रथम स्थान रमेश कुमार देवासी, द्धितीय पृथ्वीराजसिंह सुमित सिंह एवं तृतीय स्थान स्नेहा सिंदल। राजकीय विशिष्ट पूर्व मा.वि. सिरोही में प्रथम स्थान ईशाना परवेज, द्धितीय निकिता सगरवंशी एवं तृतीय स्थान विशाल गहलोत। बिडला आॅपन माइ. इन्टर स्कूल बरलूट में प्रथम स्थान योशिक रावल, द्धितीय साक्षी माली एवं तृतीय स्थान अशोक माली एवं श्री रूपरजत इन्टर, स्कूल सिरोही में सिमरन देवडा, द्धितीय सम्भवी शर्मा एवं तृतीय स्थान दक्षराजसिंह गोयल ने प्राप्त किय। इन छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावत, एलएनटी के मूलचंद खींची, यातायात पुलिस प्रभारी मूपाराम मीणा, कानि. मफतलाल, जिला परिवहन कार्यालय के मोहनसिंह इन्द्रा, विजयसिंह, राजू रावल तथा 11 स्कूलों के संस्था प्रधानों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह के अंत में अति0 जिला कलक्टर एवं जिला परिवहन अधिकारी एक दूसरे को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित जनों द्धारा समापन समारोह स्थल पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्धारा बनाई गई सडक सुरक्षा नियमों के  चित्रकाल की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Categories