कोरोनावायरस

कोरोना जागरूकता को लेकर सिरोही में पदयात्रा रैली निकाली

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

पदयात्रा को स्थानीय विधायक सयंम लोढा ने बताई हरी झंडी

रिपोर्ट हरिश दवे

सिरोही, स्काउट व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्‍वावधान में शुक्रवार को सुबह 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही से कोरोना जागरूकता पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा को स्थानीय विधायक सयंम लोढा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

पद यात्रा विद्यालय से शुरू होकर अहिंसा सर्कल के मुख्‍य भागों से होकर निकला जो सरजावा गेट होते हुए बस स्टैंड में अज़ीम प्रेमजी फॉउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे हाथ धुलाई जागरूकता केन्द्र में समाप्त हुआ।

सभी लोग हाथों में नारे लिखे तख्तियां लेकर चल रहे थे। इसके साथ ही वे ए‍क दो तीन चार... मास्‍क पहनो बार-बार, हम सबने ठाना है... कोरोना को भगाना है, कोरोना है नई बीमारी... दूर रहने में है समझदारी, जन-जन की है यही पुकार... हाथ धोओ बार-बार, मास्‍क नहीं तो टोकेंगे... कोरोना को रोकेंगे, जब तक दवाई नहीं... तब तक ढिलाई नहीं आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।

चौक-चौराहों पर रुककर वे नारे लगाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे थे, जिसमें लोगों से मास्‍क पहनने का आग्रह करने के साथ हाथ धोने, एक-दूसरे से दूरी बनाकर चलने का आग्रह किया जा रहा था। पद यात्रा में शामिल सभी लोग एक-दूसरे से दूरी बनाकर चल रहे थे।

इस दौरान फॉउंडेशन के जिला लीडर अमोल काटे, साकेत, नीरज मुकेश सतवीर शामिल हुए।

Categories