जेकेडी इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को स्टाफ द्वारा भावपुरित श्रद्धांजलि दी
सिरोही ब्यूरो न्यूज़
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही शहर स्थित सेंट जेकेडी इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को स्टाफ द्वारा भावपुरित श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल डिम्पल मेवाड़ा ने मा. मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि कई सामाजिक , राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर उनकी पकड , उनकी विलक्षण बुद्धि उन्हें सबसे अलग राजनेता बनाती थी ।
उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी हैं।वे राजनीतिक और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रंशसित थे।
प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ ने स्कूल प्रांगण में सामाजिक दूरी के नियमो का पालन करते हुए पुष्पांजलि दी। प्रबंधक मंशा परमार ने कहा कि प्रणब मुखर्जी साहब का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति हैं। देश के विकास में सदैव उनका योगदान अतुलनीय रहा हैं।
स्टाफगण ने परम पिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करने की मौन प्रार्थना की। इस मौन प्रार्थना में सृष्टि त्रिवेदी, जिनल सिंघवी, ज्योति वटवानी, प्रियंका सिंदल, अमृता कुंवर, सुमन चौहान, निशा मारु, मौशमी चौहान, कुसुम आर्या, ऋषभ सोनी, विक्रम पुरोहित एवं रतन कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।