कोरोनावायरस

कोविड सेंटर खुलने के दूसरे दिन चार को किया डिस्चार्ज

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

- विधायक संयम लोढ़ा ने गुलाब का फूल देकर घर के लिए किया विदा

रिपोर्ट हरीश दवे

शिवगंज। उपखंड मुख्यालय पर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ होने के दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की रिपोर्ट दूसरी बार नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया।

इस मौके पर विधायक संयम लोढ़ा ने चारों नेगेटिव मरीजों को गुलाब का फूल देकर घर के लिए विदा किया।

जानकारी के अनुसार कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन शरीफा बानू, जगदीश कुमार, विरेन्द्र एवं प्रवीण सोनी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को दूसरी बार नेगेटिव आने पर शुक्रवार की शाम को उन्हें केयर सेंटर से छुट्टी देदी गई। यह पहला मौका था जब किसी कोविड संक्रमित मरीज के केयर सेंटर से नेगेटिव होने के बाद उसे घर के लिए विदा किया जा रहा हो।

विधायक लोढ़ा जब उपचार के बाद ठीक हो चुके इन लोगों को फूल देकर विदा कर रहे थे उस समय वहां मौजूद अधिकारियों व नागरिकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवद्र्धन किया।

उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी ने डिस्चार्ज हुए मरीजों को घर जाने के बाद भी सात दिन तक परिवारजनों से अलग रहने की नसीहत दी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशल ओहरी, डॉ मोहम्मद शकील, मेल नर्स दिनेश कुमार सहित कई नागरिक उपस्थित थे।

Categories