कोरोनावायरस

कोरोना यौद्धा पीएमओ के विरूद्ध सांसद देवजी पटेल की टिप्पणी बर्दाश्त योग्य नहीं - गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही : सिरोही-जालोर सांसद देवजी पटेल द्वारा कोरोना योद्धा प्रमुख्य चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) सिरोही डॉ. दर्शन ग्रोवर के खिलाफ गई अशोभनीय एवं अभद्र शब्दों का उपयोग पर अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ (लोकतांत्रिक) के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में गुरूवार को सैकडों कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर सिरोही भगवती प्रसाद कलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पटेल की कडे शब्दों में निन्दा कर कार्यवाही की मांग की।

महासंघ (लोकतांत्रिक) के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया हैं कि 23 जून 2020 को कलेक्ट्रेट सिरोही में भंवरसिंह भाटी प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा राजस्थान सरकार, जयपुर एवं सिरोही जिला प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन की उपस्थिति समीक्षा बैठक के दौरान सिरोही-जालोर सांसद देवजी पटेल द्वारा पीएमओ डॉ. दर्शन ग्रोवर को कोरोना लेब के उद्घाटन समारोह में सांसद को नहीं बुलाने को लेकर ‘‘चवन्नागिरी’’ नहीं चलने देने जैसे अप शब्दों एवं अशोभनीय भाषा का उपयोग कर सांसद द्वारा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक में पीएमओ को डाटना वर्तमान कोरोना महामारी के दौर में कोरोना योद्धा का मनोबल गिराने वाला कृत्य है। जिसकी महासंघ घोर निन्दा करता है।

इस तरह एक जनप्रतिनिधि द्वारा कोरोना वारियर्स का अपमान कर डॉक्टर्स की समाज में मान सम्मान व प्रतिष्ठा को गिराया है। जनप्रतिनिधि जालोर-सिरोही सांसद द्वारा पीएमओ सिरोही को अभद्र भाषा का उपयोग करने से अधिकारी व कर्मचारी वर्ग में भारी असंतोष है।

भविष्य में इसकी पुनरावृति नही हो इस हेतु जनप्रतिनिधि सांसद को पाबंद करवाने की मांग की।

प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री एवं कर्मचारी नेता डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया, इनामुल हक कुरैशी, देवेश खत्री, सत्येन्द्रसिंह राठौड, भगवतसिंह देवडा, सत्यनारायण बैरवा, इन्दरमल खण्डेलवाल, किशोर कुमार, भीखाराम कोली, रमेशकुमार परमार, गुरूदीन वर्मा, नरेन्द्र रांगी, धर्मेन्द्र खत्री, नवनीत माथुर, वरूण खत्री, अशोक मालवीय, उमाराम मीणा, रधुनाथ मीणा, भगवतसिंह मोरली, जब्बरसिंह राठौड, चांदमल जारोटिया, अमरसिंह, शम्भुलाल मीणा सहित सैकडो शिक्षकों व कर्मचारियों ने सांसद जनप्रतिनिधि पटेल की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।

Categories