कोरोनावायरस

लोढ़ा ने निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने का कलेक्टर से किया आग्रह किया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही, विधायक संयम लोढा ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद से फोन पर बातचीत कर एवं लिखितपत्र भेजकर सिरोही तहसील के रामपुरा में तलवड़ी नाड़ी खुदाई कार्ये व चारागाह कार्य मे श्रमिकों को दिये गये अत्यंत कम भुगतान को ठिक करवाकर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाने का आग्रह किया है।

लोढ़ा ने उन्हें बताया कि कलवड़ी नाड़ी खुदाई कार्य मे दिन की मजदूरी मात्र 24 रुपये एवं चारागाह कार्य मे दिन की मज़दूरी मात्र 42 प्रति श्रमिक दी गयी है।

अतः आवश्यक कार्यवाही कर श्रमिकों को पूरी मजदूरी दिलाने के सम्बंध में कार्यवाही करने की मांग की।

इसी तरह 24 एवं 42 रूपये मजदूरी आने के लिये जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।

लोढा ने इसी तरह तंवरी ग्राम पंचायत के चडुवाल में गवरी तालाब में पानी की आवक हेतु कार्य मे मात्र 108 रूपये मजदूरी दिये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की। उन्होने इसमें सुधार करवाकर पूरा भुगतान करवाने को कहा है।

Categories