कोरोनावायरस

कोविड लेब उदघाटन के मामले पर सियासत गहराई

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

चिकित्सको ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही गत दिनों कोविड जांच लेबोरेटरी के उदघाटन में सांसद देवजी पटेल व विधायक समाराम गरासिया ओर जगसीराम कोली के आमंत्रण व अनावरण पट्टिका पर नाम नही होने के मामले पर सांसद देवजी भाई पटेल ने कल प्रभारी मंत्री व संभागीय आयुक्त की मौजूदगी में अपना विरोध मजबूती से रखा

कल की मीटिंग का वीडियो सोसल मीडिया में जारी होने पर पता चला कि सांसद ने प्रभारी मंत्री से कहा कि बीजेपी के सांसद व विधायको को नही बुलाना बहुत ही गलत व नियमो की अवेहलना है।

प्रभारी मंत्री ने कलक्टर को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच करावे ओर भविष्य में प्रोटोकॉल की अवेहलना नही हो और उदघाटन, शिलान्यास व अन्य समारोहों में प्रतिनिधियों को बुलाने में चूक नही हो।

सांसद ने अपनी बात कही जो उनका अधिकार था पर उन्होंने डॉ को चवन्ना गिरी करने की बात कह कर डॉ का अपमान कर दिया जिससे डॉ में रोष व्याप्त है ।ओर राजकीय चिकित्सलाय सिरोही के चिकित्सकों ने सांसद द्वारा पीएमओ के साथ किये गए शाब्दिक अभद्र व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।

Categories