कोरोनावायरस

आयुर्वेदिक काढ़े से कोरोना मरीजो को ठीक करने का दावा किया सीएमएचओ जोधपुर ने निदेशक आयुर्वेद विभाग को लिखा पत्र

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही आयुर्वेद अस्पताल में चिकित्सक नही न मिलता काढ़ा,न मिलती दवाई।।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोरोना पॉजिटव मरीजो को आयुर्वेदिक दवाई देने और कंटेटमनेंट जोन में आम जन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिला कर कोरोना वायरस की महामारी को भगाया जा सकता है।

जोधपुर जिले के सीएमएचओ ने अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेदिक विभाग को लिखे संदर्भित पत्र में उल्लेख किया कि आयुर्वेदिक डॉक्टर क्लब जोधपुर के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक दाधीच व डॉक्टर पारस जैन की देखरेख में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीजो को आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के अनुसार दवाई देकर केस स्टडी की गई।

उन मरीजो की चार से सात दिनों बाद पुनः जांच की तो सभी केस निगेटिव पाए गए।सीएमएचओ जोधपुर ने इन मरीजो के आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के तहत किये इलाज ओर मरीजो के केस स्टडी की पत्रावली उपनिदेशक आयुर्वेदिक विभाग अजमेर को भेजते हुए पत्र में लिखा कि प्रोटोकॉल में वर्णित आयुर्वेदिक काढ़ा कंटेटमनेंट जॉन में आम जन को उपलब्ध करवाया जाए तो उसके सेवन से कोराना पॉजिटिव की संभावना मरीजो में कब होगी।

सीएमएचओ जोधपुर ने केस स्टडी की रिपोर्ट राज्य सरकार और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय में भेजने की बात कही।उधर जोधपुर के सीएमएचओ आयुर्वेदिक काढ़े से कोराना वायरस को मात देने का दावा कर रहे है।वही जिला मुख्यालय पर आयुर्वेदिक चिकित्सको की कमी में महज दो चिकित्सको की ड्यूटी कोरोना कवरेन्टीन सेंटर में लगाने से आयुर्वेदीक अस्पताल में न काढ़ा मिलता है न आयुर्वेदिक दवाई जिसको लेकर मुख्यालय की जनता और आयुर्वेदिक पध्दति से इलाज लगाने वाले मरीजो ने विधायक सयम लोढा को गुहार लगाई।

Categories