कोरोनावायरस

विधायक लोढ़ा ने किया इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट वितरण का शुभारंभ

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

बेटियां देश का गौरव है, लोढ़ा

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही - शिवगंज - विधायक संयम लोढ़ा ने उपस्वास्थ केन्द्र, उथमण, ब्लॉक- शिवगंज में जन्म लेने वाली नवजात बालिका का बेबी ऑफ पवनी, बेबी ऑफ लीला कँवर को निःशुल्क पिंक कलर के ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट‘ भेट किये।

विधायक संयम लोढ़ा ने बताया कि बच्चे के जन्म लेते ही उसे पुराने कपड़ों में लपेटने से होने वाले इंफेक्शन के खतरे को रोकने और नवजात को हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए वर्ष 2019-20 के राज्य बजट में इसकी घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने की थी।



बेटियों ने अपनी जीत का परचम लहराया

विधायक लोढ़ा ने बताया की बेटियां अनमोल है, बेटियां देश का गौरव है, इनका स्वस्थ रहना अच्छे समाज निर्माण के लिए अति आवश्यक है, आज प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों ने अपनी जीत का परचम लहराया है चाहे शिक्षा हो, खेल हो, टेक्नोलॉजी हो सभी क्षेत्रों में बेटियों ने अपने नाम का लोहा मनवाया है। उन्होने बताया कि इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट चिकित्सा संस्थान पर प्रत्येक जन्म लेने वाली नवजात बालिका को दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से नवजात बालकों को भी जुलाई 2020 से नीले रंग का किट वितरित किया जायेगा।

इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विवेक कुमार, बीसीएमओ डॉ. कौशल ओहरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरल, सरपंच ग्राम पंचायत उथमन वेर सिह देवडा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश राठौड, पूर्व सरपंच पीराराम मेंघवाल, मोहन बोराणा, पूर्व उपप्रधान मगन मीणा, रोवाडा सरपंच परबत सिंह, पूर्व सरपंच पनाराम हिरागर, स्टाफ नर्स निहारिका जैन, मानसिंह राव, देवाराम सैन, हडमत सिंह वेरारामपुरा, कांतिलाल हिरागर, कुशल देवड़ा, रामसिंह राजपुरोहित एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Categories