कोरोनावायरस

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना कोराना महामारी के दौरान जीवन यापन की संजीवनी

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना देश में लोगो के लिए कोराना महामारी के दौरान जीवन यापन की संजीवनी साबीत हो रही है । पुरे देश में मजदूरो एवं लघु व्यवसायियों के लिए योजना एक मात्र रोजगार का सहारा बनी है । यह विचार उन्होने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो में महानरेगा कार्यो पर कार्यरत श्रमिको एवं ग्रामिणो से रूबरू होते वक्त व्यक्त किये।

आर्य ने शनिवार को बरलुट, कालन्द्री, चडुआल, फुगणी, नून, जेला, मडिया एवं आकुना गांवों में प्रदेश कांग्रेस सचिव गुमानसिंह देवडा सहित जन प्रतिनिधियों के साथ दौरा किया । आर्य ने कहा कि तत्कालिन प्रधानमंत्री डा मनमोहनसिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में दूरगामी सोच अपना कर पलायन को रोकने के लिए रोजगार गांरटी योजना शुरू की थी इसकी आज जो सत्ता में बैठे है उन्होने 2013-14 मे खूब मजाक उडाई थी आज उन्हे ही इस योजना में दुगने से भी अधिक बजट का प्रावधान कर लोगो को रोजगार देने के लिए लगना पड रहा है । देश के विभिन्न प्रदेशो में प्रवासी इस योजना में रोजगार प्राप्त कर खुश हो रहा है।

उन्होने लोगो से कहा कि कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसने आजाद भारत में ऐसे कानून एवं योजना बनायी जिसकी वजह से आज देश दुनिया में विकसित देश की श्रेणी में आकर खडा है विरोधी भले ही अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियो पर अर्नगल टिप्पणी करते है लेकिन देश की जनता सब जानती व समझती है बरलुट में गोचर भूमि पर वृक्षारोपण कार्य,बांध में मिटटी खुदाई तथा नहर सफाई कार्य ,कालन्द्री में शिवा नाडी खुदाई कार्य ,मातजी नाडी,वजा नाडी, चडुआल में गवाई तालाब सता नाडी,महादेव नाडी,खुदाई कार्य ,फूगणी में सारणेश्वर मंदिर से भीलो की ढाणी ग्रेवल सडक कार्य जेला में गंवाई तालाब , नून में ग्रेवल सडक मडिया में कोचर नाडी खुदाई एवं आकुना में महादेव नाडी खुदाई कार्य पर कार्यरत श्रमिको से मिलकर आर्य एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने अभाव अभियोग सुने । श्रमिको ने खुदाई के साथ मिटटी डालने के दौरान दूरी को टास्क में शामिल करने , पेयजल के लिए कार्यस्थल पर टेकर लगवाने तथा मजदूरी का सही भुगतान करवाने का आग्रह किया। इनके कार्यो पर कार्यरत मेट गोरधनसिंह,चेतनराम,उषा कुमारी डुंगाराम मेंघवाल, रतनाराम,अमराराम भरत कुमार,बदाराम,चुन्नीलाल,रेखा गर्ग,आसुसिंह,बाबूलाल,प्रहलादराम,चैथाराम ,सविता कुमारी ,फूसाराम,संतोष लुहार,जितेन्द्रसिंह,इत्यादी ने श्रमिक नियोजन में आ रही समस्या से निजात दिलवाने का आग्रह किया।

इस दौरान बरलुट में जिला कांग्रेस सचिव रमेश मेघवाल,रणछोड प्रजापत,थानसिंह राजपूत,उप सरपंच रतन चौधरी,कालन्द्री में महिला कंाग्रेस नगर अध्यक्ष मीना सेन,आई टी सेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नटवरसिंह,छगनलाल मेघवाल,चडुआल में वागाराम देवासी , खेताराम देवासी,कानसिंह भाटी,फूगणी में सरपंच नैनसिंह राजपुरोहित जिला कांग्रेस महासचिव अर्जुनसिंह देवडा,नाथूराम देवासी,रामसिंह,जेला में जिला कांग्रेस सचिव गोपालसिंह जेला, मडिया व आकुना में सरपंच कानाराम देवासी,उपसरपंच अर्जुनसिंह परमार,रणमलसिंह देवडा,गोकुलराम देवासी,नारायणसिंह देवडा,पूरणसिंह,इत्यादी ने गांवो में पेयजल की समस्या से अवगत करवा कर निराकरण का आग्रह किया।

Categories