कोरोनावायरस

जीवदया, प्रकृति संरक्षण के भाव हैं उस ग्राम के विकास को कोई रोक नहीं सकता।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

ग्राम रक्षक दल पोसालिया के युवा जीवदया व स्वच्छता कार्यों दे मे रहे हैं अथक सेवाएँ

रिपोर्ट हरीश दवे

जीवदया, स्वच्छता, सफाई, प्राकृतिक संरक्षण, संवर्द्धन राष्ट्र की पहली आवश्यकता हैं।

ग्राम रक्षक दल पोसालिया के युवाओं ने खुद के दम पर इन चुनौतियों को स्वीकार करके सेवाएं देने की ठाणी हैं। ग्राम रक्षक दल गौ माता, बंदर, श्वान, चींटी के आहार की व्यवस्था दिन-रात करने में लगा हैं।

प्रतिदिन सभी युवा धन संग्रहण करके सेवा कार्यों मे लग जाता हैं । गांव की बेसहारा गौ धन को हरा चारा स्वयं खरीदकर , कटाई करके बांटने का काम करते हैं । कुत्तों के लिये रोटी , बाटी बनाकर खिला रहे हैं । चिंटियो के लिये खोपरे के गोले शक्कर भरकर जमीन में गाड़ रहे हैं । वानरों के लिये रोटी , बाटी , आलू , फल आदि बांटने का कार्य कर रहे हैं । गांव के सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों की सफाई करके गांव के स्वच्छता व स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं।

गांव के युवाओं ने परिश्रम से निस्वार्थ सेवाएँ देने का संकल्प लिया हैं । हमारा गांव स्वच्छता व सफाई में अव्वल रहे । जीवों पर दया भाव रखकर सबके भोजन की व्यवस्था करेंगे।

कोई व्यक्तिगत नाम का चार्म नहीं रखता हैं ।ग्राम रक्षक दल पोसालिया के युवा निस्वार्थ सेवाएं देकर सबका दिल जीत रहे हैं । जिस ग्राम के युवाओं में ग्राम के विकास की इतनी लगन, मेहनत हैं।

Categories