कोरोनावायरस

मोहब्बत नगर ग्राम पंचायत ने पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सरपंच अर्जुनसिंह तंवर ने बताया की गांव के प्रमुख तिराये चौराये पर और लगाये जाएंगे परिंडे

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | कालन्द्री- निकट के मोहब्बत नगर गांव में गुरूवार को वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप की प्रेरणा से लाक डाउन व सामाजिक दूरी की पालना करते हुए मोहब्बत नगर ग्राम पंचायत द्वारा पक्षियों के पेयजल हेतू परिंडे लगाकर नियमित पानी भरने का संकल्प लिया।

सरपंच अर्जुनसिंह तंवर की मौजूदगी में दर्जन भर परिंडे लगाये गये साथ ही बताया कि आगामी दिनों में गांव के प्रमुख मार्ग व तिराये चौराये पर और परिंडे लगाये जाएंगे साथ ही तेज धूप और गर्मी में ग्रामीणों को भी पशु पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था कर पुण्य और परमार्थ के कार्य करने की अपील की गई ।

इस दौरान वाॅईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित, अमरसिंह राव, रोजगार सहायक सवाराम मेघवाल, पंचायत सहायक अमृत सेन, ईमित्र संचालक दिलीप मेघवाल, महावीर सिह, मोहनलाल सुथार, बाबुलाल पुरोहित, सोथाराम मेघवाल, जीतु कुमार आदी मौजूद रहें ।

Categories