कोरोनावायरस

दो बार एक दिन में 15-15 सामान्य डिलेवरी करवाकर डाॅ भाटी ने इतिहास रचा

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

बुधवार डाॅ सुमेरसिह भाटी ने एक दिन में दूसरी बार 15 सामान्य और सफल प्रसव करवाकर कालन्द्री सीएचसी को गौरवान्वित किया पुर्व में कालन्द्री सीएचसी में शुक्रवार 22 मई को एक दिन में 15 सामान्य और सफल प्रसव हुए थे

सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी की मेहनत, लगन व निष्ठा का फल है आम-जन उनके सेवा कार्य से खुश नजर आ रहा है।

मई को जिले के चारों और करीब 50-60 किलोमीटर दूर से आए प्रसुताओ का सामान्य प्रसव करवाया। जिसमें मंडार, पाली, झाडोलीवीर, जालोर समेत कई गांव की प्रसुता शामिल हैं

एक दिन में सर्वाधिक 15-15 सामान्य डिलेवरी दो बार करवाकर इतिहास रचा लाॅकडाउन की अवधी में अब तक 421 सामान्य और सफल प्रसव करवाये

एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव करवाने का विश्व रिकॉर्ड व लिम्का बूक रिकार्ड अपने नाम किया है।

कालन्द्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का नाम लगातार जिले के साथ देश व प्रदेश में डाॅ भाटी रोशन कर कीर्तिमान रिकार्ड बनाकर सीएचसी को गौरवान्वित कर रहे हैं

कालन्द्री सीएचसी का नाम डाॅ भाटी प्रदेश में रोशन कर रहे हैं तथा बुधवार को सुबह से देर शाम तक लेबर रूम में ही काम किया और नतीजा 15 सामान्य डिलेवरी कारवाई करीब 20 घण्टे नियमित सेवा दे रहें हैं तथा एक दिन में दो 15-15 सामान्य प्रसव करवाने का रिकार्ड बनाया

सुमेरपुर में सिजेरियन ऑपरेशन करना अतिआवश्यक बताया तो परिजन कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और डाॅ सुमेरसिह भाटी ने तत्काल ईलाज प्रारंभ कर सामान्य प्रसव करवाया

Categories