कोरोनावायरस

जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा में गोचर नाडी खुदाई कार्य का किया निरीक्षण

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने ग्राम गोइली में महात्मा गांधी नरेगा में चल रहें गोचर नाडी खुदाई कार्य का निरीक्षण किया।
       
कार्यरत मेट को निर्देश दिए

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कार्यस्थल पर कार्यरत मेट को निर्देश दिए कि श्रमिकों को अलग-अलग कार्य आवंटित कर उसी अनुरूप कार्य सम्पादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेट को निर्देश दिए कि श्रमिकों द्धारा टास्क को पूरा करने पर उन्हें पूरी मजदूरी का भुगतान किया जाए। उन्होंने श्रमिको को कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए कार्य करने एवं मास्क का उपयोग नियमित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कार्य स्थल पर रखे मेडिकल कीट को देखा तथा श्रमिकों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था को देखा। मौके पर 209 श्रमिक कार्य करते हुए मिले।  

जिला परिषद के सहायक अभियन्ता अशोक गहलोत ने बताया कि गोचर नाडी खुदाई कार्य 30 अपे्रल, 2020 को लागत 14.81 लाख का स्वीकृत हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में मनरेगा में कुल 97769 श्रमिक नियोजित है।

Categories