कोरोनावायरस

पालड़ी एम पशु चिकित्सालय स्टॉप गण का स्वागत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

पालड़ी एम गांव में स्थानीय पशु चिकित्सालय में कोरोना वायरस की महामारी के चलते कोरोना योद्धा के रूप में सेवा दे रहे हैं पशु चिकित्सालय स्टॉप गण का पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा के नेतृत्व में ओम श्री गजानंद सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर अवेश खान,कम्पाउन्डर सुरेश कड़ेला, दलपत सिंह का फूल माला से स्वागत किया गया साथी उनको धन्यवाद ज्ञापित किया की किसी भी वक्त रात दिन लावारिश हालात में घूम रहे गोवंश सड़क दुर्घटना में घायल तथा बीमार पशु की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं साथ ही पालड़ी एम तथा उसके आसपास के गांवों में,भी जाकर सेवा दी जा रही है वहीं समय-समय पर ओम श्री गजानंद सेवा मंडल,पालड़ी एम के कार्यकर्ताओं का हौसला,उत्साहित करने के लिए पशु चिकित्सालय,की टीम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर,साथ दे रही है इसलिए गोसेवा की टीम,गोवंश को सुरक्षित स्थान पर भेजने तथा,उनका इलाज करवाने में सफल हो पा रहे है,वहीं मीणा ने बताया कि बेजुबान पशु गोवंश,के आए दिन सड़क हादसे होते हैं पशु राहत,वाहन एंबुलेंस की कमी के कारण यदि, पालड़ी एम पशु चिकित्सालय की टीम समय,पर सेवा ना दे तो कई पशु काल का ग्रास हो,सकते हैं मैं पूरी टीम का आभार व धन्यवाद,प्रकट करता हूं इस मौके पर मिथुन मीणा,अशोक हरिजन दिनेश सैन भरत हरिजन गोविंद गर्ग, अशोक मेघवाल, खेतपाल,हरिजन, विनोद गर्ग रामलाल कुम्हार विक्रम मौजूद थे

Categories