कोरोनावायरस

साथिन संघ की प्रदेश संयोजिका जोहरा बानो ने कोजरा गांव में करवाये मास्क वितरित।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

कोरोना वायरस के कारण देश भर में चल रहे लॉकडाउन और मास्क की अनिवार्यता देखते हुए ईडन गैस एजेंसी परिवार से जोहरा खान ने गांव कोजरा में अपने घर पर मास्क तैयार कर इंडेन गैस परिवार के कार्यक्षेत्र में दिनेश पटेल द्वारा आदिवासी ओर सर्व साधारण को मास्क वितरित किए।

कोजरा निवासी राजस्थान साथिन संघ प्रदेश संयोजिका जोहरा खान ने बताया कि गांव से बाहर जाने की परेशानियों को देखते हुए और मास्क खरीद कर लाने की परेशानियों के कारण अपने घर में रखे कपड़े को काटकर डबल लेयर मास्क तैयार कर इंडेन गैस परिवार के सदस्य दीपक अग्रवाल व दिनेश पटेल के द्वारा अलग-अलग गांव के बच्चों और गरीब लोगों को 600 मास्क वितरित किए उन्होंने बताया कि यह विचार कई दिनों से आ रहा था परंतु कपड़ा खरीद कर लाने की परेशानी को देखते हुए मास्क तैयार नहीं कर सकी लेकिन समाज में लोगों के द्वारा किए जाने रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों को देख कर आज उन्होंने भी अपने लिए खरीद कर लाए गए कपड़े कपड़े को काटकर मास्क तैयार करने का निर्णय लेकर काम शुरू कर दिया साथ ही गांव में जिनके पास अपना कपड़ा रखा है उनको निशुल्क मास्क तैयार कर देने का निर्णय लिया

उन्होंने बताया कि यदि जिला प्रशासन कपड़ा धागा उपलब्ध करा दे तो तो वहां निशुल्क मास्को तैयार कर अपनी सेवा समाज और राष्ट्र के लिए देने को तैयार है।ग्रामवासी मास्क मिलने के बाद इस कार्य के लिए जोहरा बानो के कार्य की सराहना कर रहे है।

Categories