कोरोनावायरस

शिक्षको से अवैध नकद वसुली पर सीबीईओ रेलमगरा को सीडीईओ राजसमन्द ने जारी किया नोटिस : गहलोत

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही | राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं जिला कलेक्टर राजसमन्द को ज्ञापन भेजकर कोरोना महामारी के नाम पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा पीईईओ के माध्यम से प्रति शिक्षक 1000 रू नकद अवैध वसुली पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर सीडीईओ राजसमन्द ने सीबीईओ रेलमगरा से तीन दिन में मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट।

संघ (प्रगतिशील) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के नाम पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेलमगरा जिला राजसमन्द ने व्यक्तिगत वाहवाही लुटने के उद्देश्य से पीईईओ के माध्यम से प्रति शिक्षक 1000 रू नकद अवैध वसुल कर सीबीईओ कार्यालय रेलमगरा में अविलम्ब जमा कराने के लिए पीईईओ को निर्देश दिये। जिसकी शिकायत संगठन स्तर पर करने पर जिला कलेक्टर राजसमन्द ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजसमन्द को तीन दिन में तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये जिस पर सीडीईओ राजसमन्द ने सीबीईओ रेलमगरा को तत्काल तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजने के लिए नोटिस दिया।

Categories