कोरोनावायरस

17 चिकित्सालयो के लिए 54 लाख की स्वीकृति

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

विधायक संयम लोढा ने जिला कलक्टर को भेजा अनुषंसा पत्र

रिपोर्ट हरीश दवे

विधायक संयम लोढा ने सिरोही विधानसभा क्षेत्र के 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 53 लाख 48 हजार 758 रूपये के चिकित्सा उपकरण स्वीकृत करने की अनुषंसा की है। इसके लिए लोढा ने जिला कलक्टर अनुषंसा पत्र भेजा।

लोढा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालडीएम, पोसालिया, आल्पा, अण्दौर, कैलाषनगर, अनादर, जावाल, वराडा, बरलूट, मेर मांडवाडा, तंवरी, वेलांगरी एवं पाडीव में डेªसिंग ड्रम 65 राषि 1 लाख 18 हजार 118 रूपये, स्टरलाईजर 13 राषि 77 हजार 467, पल्स ऑक्सीमीटर 26 राषि 39 हजार 117 रूपये, ऑटो क्लेव 13 राषि 1 लाख 91 हजार 642 रूपये, डिजीटल एचबी मीटर 13 राषि 1 लाख 29 हजार 623 रूपये, डिजीटल एचबी स्ट्रीप 13 हजार राषि 3 लाख 83 हजार 500, डिलीवरी सेट 26 राषि 2 लाख 51 हजार 576, बीपी ऐपेरेट्स विथ टेबल मॉडल 13 राषि 53 हजार 690 रूपये, संक्षन मषीन फुट ऑपरेटेड 13 राषि 58 हजार 414 रूपये, रेफ्रिजरेटर 13 राषि 2 लाख 30 हजार 100 रूपये, ईसीजी मषीन 13 राषि 7 लाख 11 हजार 954 रूपये, बेडसीट 130 राषि 38 हजार 610 रूपये, न्यूजीलैण्ड कम्बल 130 राषि 1 लाख 24 हजार 20 रूपये, दरी 13 राषि 81 हजार 120 रूपये, तकिया कवर के साथ 130 राषि 33 हजार 20 रूपये, गद्दा 130 राषि 1 लाख 48 हजार 200 रूपये, रिवोलविंग चेयर 26 राषि 2 लाख 31 हजार 400 रूपये, टेबल 13 राषि 1 लाख 20 हजार 900, विजीटिंग चैयर सिंगल 65 राषि 1 लाख 62 हजार 500 रूपये, विजींटिंग चैयर ट्रिपल 26 राषि 3 लाख 12 हजार, अलमारी 13 राषि 91 हजार, साईड रैक 13 राषि 50 हजार 700 रूपये स्वीकृत करने की अनुंषसा की।

लोढा ने सामुदायिक केन्द्र शिवगंज, कृष्णगंज, सिलदर एवं कालंद्री में ड्रेसिंग ड्रम 20 राषि 36 हजार 344, स्टरलाईजर 4 राषि 23 हजार 836 रूपये, पल्स ऑक्सीमीटर 16 राषि 24 हजार 72, ऑटो क्लेव 8 राषि 1 लाख 17 हजार 933 रूपये, डिजीटल एचबी मीटर 8 राषि 79 हजार 768 रूपये, डिजीटल एचबी स्ट्रिप 16 हजार राषि 4 लाख 72 हजार, डिलीवरी सेट 4 राषि 38 हजार 704 रूपये, सीजेरियन सेट 4 राषि 72 हजार 688 रूपये, बीपी एपेरेट्स 8 राषि 33 हजार 40 रूपये, संक्षन मषीन फुट ऑपरेटेड 4 राषि 17 हजार 973 रूपये, रेफ्रिजरेटर 4 राषि 70 हजार 800 रूपये, ईसीजी मषीन 6 चैनल 54 हजार 765 रूपये, बैड सीट 80 राषि 23 हजार 760 रूपये, न्यूजीलैण्ड कम्बल 80 राषि 76 हजार 320 रूपये, दरी 4 राषि 24 हजार 960 रूपये, तकिया कवर 80 राषि 20 हजार 320 रूपये, गद्दा 80 राषि 91 हजार 200 रूपये, रिवोलविंग चैयर 12 राषि 1 लाख 6 हजार 800 रूपये, टेबल 4 राषि 37 हजार 200 रूपये, विजीटिंग चैयर सिंगल 40 राषि 1 लाख, विजीटिंग चैयर ट्रिपल 12 राषि 1 लाख 44 हजार, अलमारी 4 राषि 28 हजार, साईड रैक 4 राषि 15 हजार 600 रूपये स्वीकृत करने की अनुषंसा की है। यह सभी विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत किये गये।

 

Categories