कोरोनावायरस

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ओर एसपी सिरोही, जिला प्रशासन कोविड 19 के चलते हुआ सतर्क।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

सिरोही ग्रामीण क्षेत्र में जनता और व्यापारियों को दिए सख्त निर्देश।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही जिले में प्रवासी राजस्थानियों को सुगमता से अपने घर तक पहुचाने में जिला प्रशाषन ने गत दिनों अभूतपूर्व तैयारियां मावळ ओर मंडार चेक पोस्ट पे की थी और बाहर से आ रहे प्रवासियों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें होम कवरेन्टीन किया गया लेकिन ग्रामीण हल्को में सरपंच, सचिव, नागरिक समितिया भी बाहर से आये लोग जो होम कवरेन्टीन छोड़ बाहर घूमने से बाज नही आ रहे थे और जिला प्रशाषन को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी

जिसे जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ओर एसपी कल्याण मल मीणा ने गंभीरता से लिया और अल सुबह सिरोही तहसील के ग्रामिण हल्को में दौरे पर निकले जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा जावाल, बरलूट, कालन्द्री

अन्य गांवो में जिला प्रशाषन ओर पुलिस प्रशाषन के अधिकारियों के साथ पहुचे ओर वहां पर प्रवासियों ओर कोराना बचाव को लेकर हालातो का जायजा लिया ओर ग्रामीणों,गणमान्य जनो,व्यापारियों और जन प्रतिनिधियों को समझाइश की ओर मॉस्क पहिनने,सोसल डिस्टेंसिंग रखने,पिक सार्वजनिक स्थान पे नही थूकने,ओर बाहर से जो प्रवासी आ रहे है

उंन्हे स्क्रीनिंग करवा होम कवरेण्टाइन होने की सलाह दी और लोकडाउन 3 कि गाइडलाइंस की अवेहलना पर सख्त कार्रवाई को चेताया।उन्होंने कहा कि आप सबके सहयोग और कोराना बचाव में रखी सावधानी से सिरोही जिला ग्रीन जोन में है और अब हमें पूरी सावधानी बरतनी होगी ताकि सिरोही जिले को कोराना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।

Categories