कोरोनावायरस

जिले में कालाबजारी ओर अनाधिकृत तम्बाकू प्रोडक्ट की बिक्री पर कार्रवाई।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही मोडिफाई लोकडाउन में जिला प्रशाषन ने आवश्यक वस्तुओं और केंद्र, राज्य सरकार की गाइड लाइन के तहत व्यवसाईयिक गतिविधियों को मंजूरी दी है। पर जिले भर में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की अनुमति भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रशासन ने दी है।

लेकिन लोकडाउन के दौरान गुटका, बीड़ी, सिगार, तम्बाकू उत्पादो की कालाबजारी चरम सीमा लांघ चुकी है। जिसकी शिकायते जिला प्रशाषन को आये दिन मिलती है।ऐसी ही एक शिकायत पर पिंडवाड़ा पँचायत समिति के रोहिड़ा थाना क्षेत्र की रोहिड़ा ग्राम पंचायत में स्पेशल टीम ने रोहिड़ा में तम्बाकू उत्पादो की बिक्री पर बड़ी करवाई की।

रोहिडा सरपंच पवन राठौड़ के घर पर हुई इस कार्रवाई में तंबाकू के करीबन 5700 पाउच, 150 किग्रा तम्बाकू और 170 खुले पाउच और पेकिंग मशीन और 5000 फ्रेंच पाउच बरामद स्पेशल टीम ने बरामद किए।

Categories