कोरोनावायरस

मोबाइल एप से पंजीयन करवा निर्धारित गाइड लाइन में प्रवासियों को गुजरात से जिले में लाया जाएगा : जिला कलेक्टर।।

सिरोही ब्यूरो न्यूज़

जिला कलेक्टर के प्रेषित पत्र की विधायक लोढा ने ट्वीट कर जानकारी दी। ।

रिपोर्ट हरीश दवे

सिरोही कोरोना वायरस से सावधानी पूर्वक बचाव के लिए पूरा देश एकजुट है। और भारत सरकार, राजस्थान सरकार की गाइड लाइन की पालना में आईजी जयपुर, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, बनास कांठा कलेक्टर व प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ सभी सरकारी व्यवस्थाओं को अमली जामा पहिना सम्बंधित महकमो को भी आवश्यक निर्देश दे दिए थे।लेकिन जिला कलेक्टर कार्यालय से गुजरात के 4 जिलों से जो हॉट स्पॉट जिले है प्रवासी राजस्थानियों को अनुमति नही देने का पत्र जिला कलेक्टर अहमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, पालनपुर को प्रेषित किया जिसके सोसल मीडिया में वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में प्रवासी नेताओ, सांसद विधायक के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ चटखारे लेने और यश लूटने ओर श्रेय लेने की राजनीति से बाज आ जो प्रवासी देश के राज्यो में फंसे पड़े है।

उंन्हे कैसे लाया जाए इस पर ध्यान फ़ोकस करे अभी दलगत राजनीति से परे मानवता को बचाने और कोरोना को भगाने में करना चाहिये।सोसल मीडिया में अमदाबाद,सूरत,चेन्नई,मूम्बई इत्यादि अनेक स्थानों से प्रवासी फोन कर हम कैसे सिरोही पहुचे।कलेक्टर साहेब के आर्डर के बाद क्या होगा किसी ने टेक्सी बुक की तो किसी ने अन्य साधन।कोई सांसद से प्रवासियों के लिए कार्रवाई की मांग करता तो कोई भाजपा जिलाध्यक्ष ओर नेताओ से।सोशल मीडिया में प्रवासी अपनी व्यथा बताते रहे।उधर सोसल मीडिया में प्रवासी राजस्थानियों के गुजरात से सिरोही आगमन का दूसरा पत्र जिसे विधायक सयंम लोढा ने सोशल मीडिया में जानकारी दी।जिसमे कोई भी प्रवासी राजस्थानी राजस्थान सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप अपना पंजीयन emitra rajsthan.gov.in या rajcovidinfo मोबाइल एप्प डाउनलोड कर किया जा सकता है।जिला कलेक्टर में प्रेषित आदेश में बताया कि सरकारी कैम्पो में जो श्रमिक मजदूर गुजरात राज्य में काम कर रहे है उंन्हे रोडवेज बसों द्वारा लाया जाएगा।

अमदाबाद, सूरत, मेहसाणा, पालनपुर जो गुजरात के हॉट स्पॉट सेंटर से निजी व्यक्ति निजी वाहन ले कर आने वाले थे उनके लिए था।। सोसल मीडिया में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल का पत्र वायरल होने के बाद प्रवासी राजस्थानियों व उनके परिजनों में हर्ष छाया।सिरोही विधायक सयंम लोढा ने भी जिला कलेक्टर से प्रवासी राजस्थानियों को जिले में लाने के विषय को लेकर मोबाइल पर चर्चा की।

Categories